नई दिल्ली: देश में राजस्थान के डेगान (नागौर) में लिथियम का नया भंडार खोजा गया है। भारत के हाथ लिथियम के भंडार के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह लिथियम का अकूत भंडार है। मौजूदा जम्मू ओर कश्मीर भंडार से इसकी क्षमता ज्यादा है। जीएसआई और खनन अधिकारियों ने दावा किया है कि इन भंडारों में मौजूद लिथियम की मात्रा भारत की कुल मांग का 80 प्रतिशत पूरा कर सकती है। इन भंडारों की खोज लिथियम के लिए चीन पर भारत की निर्भरता को कम करने में मदद कर सकती है। लीथियम के लिए अभी तक भारत चीन पर निर्भर है। अब माना जा रहा है कि चीन का एकाधिकार खत्म होगा और खाड़ी देशों की तरह राजस्थान का भी भाग्य उदय होगा। बता दें कि चीन के पास 5.1 मिलियन टन लिथियम का भंडार है। लीथियम का वैश्विक बाजार में एकाधिकार बनाए हुए है। 21 मिलियन टन का बड़ा लिथियम भंडार वर्तमान में बोलिविया देश में है। इसके बाद अर्जेंटीना, चिली और अमेरिका में भी बड़े भंडार हैं।