नई दिल्ली: शेयर बाजार में रतन टाटा के टाटा ग्रुप के एक स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस शेयर में बंपर उछाल आया है। बीते सप्ताह अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को इस शेयर में उछाल के बीच रेखा झुनझुनवाला को 300 करोड़ रुपयों का मुनाफा हुआ है। रेखा झुनझुनवाला दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। इस शेयर में उनकी बड़ी हिस्सेदारी है। रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2023 में शेयर खरीदे थे। पिछले तीन वर्षों में इस शेयर में 230 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है। हम आपको इस शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हालांकि आप बिना अपने वित्तीय सलाहाकार से बात करे बिना किसी भी शेयर में निवेश न करें। ऐसा करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) के विचार बर्कशायर हैथवे के साथ अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी गहरे प्रभाव डालते हैं।