जयपुर: आईपीएल 2023 के शुरुआती 4 मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने तीन फिफ्टी लगाई थी। कुछ समय के लिए उनके पास ऑरेंज कैप भी था, लेकिन फिर उनका फॉर्म चला गया। बटलर रन बनाने के लिए जूझने लगे। इसका असर राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर भी पड़ा। पिछले 6 मैचों में वह दो बार तो डक हो गए। इसका असर ये रहा कि शुरुआती 5 मैचों में 4 जीत हासिल करने वाली राजस्थान अगले 5 मैचों में सिर्फ एक ही मुकाबला अपने नाम कर पाई। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने तय हासिल कर ली है।
शतक से चूके बटलर
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2023 में अपना पहला शतक लगाने से चूक गए। सनराइजराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंग्लैंड के बटलर ने 95 रनों की तूफानी पारी खेली। वह शतक से 5 रन ही दूर थे, तभी भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। 59 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के मारे।