तापसी पन्नू इस समय न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने वहां से घूमने की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तापसी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं और इसके बारे में चर्चा भी हो रही है। तापसी ने सफेद क्रॉप टॉप और स्नीकर्स के साथ एक साड़ी पहनी है और उन्होंने धूप प्यारे पल बिताए हैं। वह बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन चैंपियन मथियास बोए और बहन शगुन पन्नू के साथ ट्रिप पर हैं। जहां एक्ट्रेसेस वेकेशन पर स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं, वहां तापसी को साड़ी में देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
शनिवार को Taapsee Pannu ने अपना समय कैसे बिताया, इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए तापसी ने बैंगनी साड़ी, सफेद टॉप और सफेद स्नीकर्स में कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने धूप में शेड भी पहने। बार में बैठी एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘साफ तौर पर बार में नहीं बैठने वाला इंसान।’ इसके बाद एक कैफे के बाहर कुछ पीते हुए उनकी एक फोटो थी। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, ‘अब इसे और अधिक पसंद करें।’