नई दिल्ली: राजधानी के जंतर-मंतर पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर सियासत गरम हो गई है। चार राष्ट्रीय महिला संगठनों ने इन पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। हरियाणा की दो खाप ने पहलवानों के प्रति समर्थन जताया है। किसान भी इस दंगल में कूद गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया है। पहलवानों और किसानों ने बृजभूषण को 15 दिन के भीतर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है। मामले के तूल पकड़ता देख बृजभूषण शरण सिंह ने भावनात्मक अपील की है। अपने फेसबुक पेज पर बीजेपी सांसद ने एक वीडियो जारी किया है। बृजभूषण ने कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी गुनाह साबित हो जाएगा तो वह फांसी से लटक जाएंगे। जंतर-मंतर पर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना जारी है। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं।