जयपुर: राशिद खान और नूर अहमद के शानदार फिरकी गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 9 विकेट हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 48 वें मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। संजू सैमसन का यह फैसला बिल्कुल भी कारगर नहीं रहा और बैटिंग में उनकी पूरी टीम सिर्फ 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 13.5 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस तरह गुजरात ने इस सीजन में राजस्थान से अपने हार का बदला पूरा कर लिया।