जिमी शेरगिल की ‘आजम’ का ट्रेलर रिलीज

जिमी शेरगिल की ‘आजम’ का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल की अपकमिंग फिल्म ‘आजम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गैंगवार पर बनी इस फिल्म के ट्रेलर में सत्ता, धोखा, साजिश और गैंगस्टर्स की सियासत पलटने की पूरी कहानी है। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है।

इस फिल्म में जिमी शेरगिल, अभिमन्यू सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता काफी खास रोल में हैं। फिल्म ‘आजम’ की कहानी गैंगस्टर के मुंबई के डॉन बनने की है। इस अपराध की दुनिया में काले कारनामे की पूरी कहानी है ये फिल्म। फिल्म की कहानी लिखी है श्रवण तिवारी ने और इसे टीबी पटेल ने प्रड्यूस किया है। इस फिल्म में अपराध के दुनिया में होनेवाला वो हर खेल है जिसमें हर किसी का दांव एक-दूसरे पर भारी पड़ जाता है। जहां पल में कोई अपराध की दुनिया का सरताज बनता है और अगले पल ही उसकी कहानी चुटकियों में खत्म कर दी जाती है। लेकिन इन सबके लिए पुलिस से लेकर गैंगस्टर्स के बीच हैरान करने वाला जंग भी छिड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *