नई दिल्ली: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल मैच के दौरान गरमा गरमी सुर्खियों में है। लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के कहासुनी हो गई थी। हालांकि खिलाड़ियों के बीच बचाव के बाद इस मामले को शांत कर दिया गया था, लेकिन इस विवाद पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई पर चुटकी ली है। युवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कोल्ड ड्रिंक ब्रांड को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि इस ब्रांड को गौती और चीकू को अपने कैंपेन के लिए साइन करना चाहिए।’ हैरानी की बात यह है कि युवराज ने अपने इस ट्वीट में गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों को टैग भी किया है।