सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स एक बार फिर उनकी फिल्म को सिनेमाघरों में देख सकेंगे। सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के लिए यह मौका किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित महेन्द्र सिंह धोनी की बायॉपिक फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’को लोगों ने काफी पसंद किया था। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने महेन्द्र सिंह धोनी की भूमिका निभाई और अपने इस रोल से वह हर दर्शक के दिलों में जैसे हमेशा के लिए बस गए।
अब अच्छी खबर ये है कि सुशांत सिंह राजपूत की ‘ MS Dhoni:The Untold Story’ थिएटरों में फिर से एक्सक्लूसिव रिलीज हो रही है। ये फिल्म एक नहीं बल्कि कई भाषाओं में रिलीज हो रही है। जी हां, सुशांत की ये फिल्म अगले सप्ताह 12 मई को सिनेमाघरों में एक बार फिर से दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है।