नई दिल्ली: अमेरिका में एक और बैंक डूबने के कगार पर है। सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक भी अंतिम सांसें गिन रहा है। फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने जेपी मोर्गन चेज एंड कंपनी और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप इंक को रविवार तक अपनी फाइनल बिड्स देने को कहा है। पिछले कुछ दिनों से फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयरों में काफी गिरावट आई है। इस साल अब तक यह 97 परसेंट गिर चुका है। FDIC ने शुक्रवार को दो बड़े बैंकों को आगे की प्रोसेस के लिए चुना था। यानी एक बार फिर शुक्रवार का दिन बैंकरों के लिए भारी रहा।
अधिकांश दफ्तरों में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। इसलिए दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शुक्रवार से ही वीकेंड की मस्ती के मूड में आ जाते हैं। कई दफ्तरों में तो शुक्रवार को वीकेंड पार्टी का आयोजन भी किया जाता है।