पहलवानों से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दुर्व्यवहार करने वालों को फांसी पर लटकाने की मांग की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दुख की बात है कि जिन लड़कियों ने भारत का नाम रोशन किया उनके साथ किसी आदमी ने गलत काम किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जंतर-मंतर पर क्यों बैठना पड़ रहा है।’
देश की राजधानी नई दिल्ली के जंतर मंतर में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन पिछले 7 दिन से जारी है। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और शोषण जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को जंतर मंतर पहुंचे और पहलवानों से मुलाक़ात की।