दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक केस पोक्सो एक्ट में और दूसरा केस छेड़खानी की धाराओं के तहत दर्ज की है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का भरोसा दिया था। एसजी मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि हमने एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है, हम इसे आज दर्ज करेंगे। इसके अलावा कुछ नहीं बचता है।
आपको बता दें कि 21 अप्रैल को नाबालिग महिला पहलवान समेत सात महिला रेसलर ने दिल्ली पुलिस के पास यौन शोषण की शिकायत की थी। लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद पहलवान धरने पर बैठ गए। 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की अपील सुनकर इसे गंभीर मामला बताया और दो दिन में दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए कहा।