प्रियंका-रिचर्ड की सीरीज ‘सिटाडेल’ है जबरदस्त एक्शन से भरपूर

प्रियंका-रिचर्ड की सीरीज ‘सिटाडेल’ है जबरदस्त एक्शन से भरपूर

प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की साइंटिफिक-फिक्‍शन स्‍पाई सीरीज ‘स‍िटाडेल’ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर शुक्रवार, 28 अप्रैल की आज स्ट्रीम हो चुकी है। बीते कई महीनों से रूसो ब्रदर्स के इस सीरीज की चर्चा जोर-शोर से हो रही थी। ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘एवेंजर्स’ के डायरेक्‍टर जो और एंथनी रूसो अपनी इस सीरीज को जेम्‍स बॉन्‍ड के टक्‍कर की बता रहे हैं। सीरीज के ट्रेलर को भी बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिला। अब सीरीज के दो एपिसोड स्‍ट्रीम हो रहे हैं, जबकि आगे हर शुक्रवार को एक नया एपिसोड स्‍ट्रीम किया जाएगा। इस तरह 26 मई 2023 तक पूरी सीरीज ओटीटी पर स्‍ट्रीम होगी। फिल्म में प्रियंका का शानदार एक्शन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस सीरीज को 300 मिलियन डॉलर के भारी-भरकम बजट में तैयार किया गया है। सीरीज को लेकर लोगों के लगातार मजेदार कमेंट्स आ रहें हैं।

स‍िटाडेल एक स्वतंत्र खुफिया जासूसी एजेंसी है, जो किसी खास देश के लिए काम नहीं करती। यह एजेंसी धरती पर किसी भी देश के लोगों की सुरक्षा को समर्पित है। सीरीज की कहानी जहां से शुरू होती है, उससे आठ साल पहले एक शक्तिशाली सिंडिकेट मोनिकोर ने सिटाडेल को खत्‍म कर दिया। जब स‍िटाडेल को खत्‍म किया गया, तब इसके एजेंट्स के द‍िमाग को पूरी तरह से वाइप कर दिया गया। यानी वह सबकुछ भूल गए और एक नई पहचान के साथ जीने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *