नक्सलियों से बातचीत के लिए सीएम भूपेश बघेल ने रखी ये शर्त

नक्सलियों से बातचीत के लिए सीएम भूपेश बघेल ने रखी ये शर्त

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में 10 जवान शहीद हुए। सुरक्षाबल के 10 जवानों और वाहन चालक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के दौरान शहीद पुलिस जवानों और वाहन चालक के रोते-बिलखते परिजनों ने भारत माता की जय के नारे के साथ शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद बघेल ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा तथा नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई को और तेज किया जाएगा।

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड के दस जवान और एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन करली में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। नक्सलियों से संवाद के मसले पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर सहमति दी है लेकिन अपनी शर्तों को भी दोहराया है। सीएम भूपेश ने कहा “वे भारत के संविधान पर भरोसा जताएं, हथियार डाल दें, बातचीत हो जाएगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *