बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। इसको लेकर आयोजकों और खुद धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। लेकिन अब कार्यक्रम पर विरोध के बादल मंडरा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के बागेश्वर बाला जी दरबार के पुजारी और मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री का बिहार की राजधानी पटना में कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। इसको लेकर आयोजकों और खुद धीरेंद्र शास्त्री की तरफ से आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है। गांधी मैदान की बुकिंग के लिए आयोजकों की तरफ से आवेदन तो दिया गया है, लेकिन अभी तक अनुमति नहीं दी जाने की जानकारी सामने आई है। दूसरी ओर बिहार में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम के विरोध तेज हो गया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार ने बागेश्वर बाबा के प्रोग्राम का विरोध करने का ऐलान किया है।