CM Bhupesh Baghel ने कहा कि नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने यह कायरता की। नक्सलवाद को उखाड़ फेंका जाएगा। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मल्लिकार्जुन खडग़ से बात की।
दंतेवाड़ा नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा की घटना दिल दहला देने वाली है। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा। नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है, इसलिए उन्होंने यह कायरता की। नक्सलवाद को उखाड़ फेंका जाएगा। मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मल्लिकार्जुन खडग़ से बात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले की निंदा की। पीएम ने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है। पीएम ने लिखा कि छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।