10-10 करोड़ की लागत से देश में खुलेंगे 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज

10-10 करोड़ की लागत से देश में खुलेंगे 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी है। हर बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इसपर फैसला किया है। इसपर 1570 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यह जानकारी दी। मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा कि देश में 157 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे तथा इन्हें अगले 24 महीने में पूरा करके राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके लिए 1570 करोड़ रूपये मंजूर किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस फैसले का मकसद देश में नर्सिंग क्षेत्र के पेशेवरों की संख्या बढ़ाने के साथ गुणवत्तापूर्ण, वहनीय एवं समावेशी नर्सिंग शिक्षा प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *