इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत खराब कर दी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लगातार पांच मैच में हार झेल चुकी दिल्ली की टीम ने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। टीम के लिए यह बदलाव दिल्ली के लिए कुछ हद तक सही साबित भी हुआ।
बारिश से प्रभावित इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया। केकेआर ने पहला पहला विकेट लिटन दास के रूप में सिर्फ 15 रन के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो वह रुकने का नाम नहीं लिया। लिटन दास आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे थे।