आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीमगर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर की खास बात ये है कि इसका कनेक्शन ‘किसी का भाई किसी की जान’ से भी है। जी हां, ईद के मौके पर मेकर्स ने Dream Girl 2 का टीजर लॉन्च किया है, जिसमें ‘पूजा’ फोन सलमान खान से बात करती दिख रही हैं। पूजा यानी आयुष्मान खुराना। ड्रीमगर्ल 2 साल 2019 में आई फिल्म का सीक्वल है। आइए दिखाते हैं खास वीडियो।
साल 2019 में आई ‘ड्रीमगर्ल’ में दर्शकों ने देखा था कि आयुष्मान खुराना पूजा बनकर लड़कों से फोन पर बतियाया करते थे। उस फिल्म को भरपूर प्यार मिला था।जिसके बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की तैयारी की। अब ईद के मौके पर ‘ड्रीमगर्ल 2’ का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें आयुष्मान खुराना पूजा बनकर दर्शकों को लुभा रहे है।