कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नई चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो मुख्यमंत्री उनके उस बयान खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर करें। दरअसल अधिकारी ने दावा किया था कि तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बहाल करने के लिए ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप की मांग की थी। अधिकारी ने कहा कि एक बार उनके खिलाफ कानूनी मुकदमा दायर हो जाने के बाद वह भारतीय दूरसंचार प्राधिकरण (ट्राई) को मुकदमे में पक्षकार बनाने के लिए अदालत में अपील कर सकेंगे, ताकि 4 मार्च 2023 से 12 अप्रैल 2023 के बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के लैंडलाइन फोन के कॉल डिटेल मिल सकें।
नेता प्रतिपक्ष ने गुरुवार दोपहर बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पहले ही इस मामले में तृणमूल कांग्रेस से एक कानूनी नोटिस मिल चुका है।