वॉशिंगटन: अमेरिका ने मिनटमैन-3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। अमेरिकी वायु सेना ने बताया कि यह परीक्षण एयर फोर्स ग्लोबल स्ट्राइक कमांड एयरमैन और नेवी एयरक्रू की एक संयुक्त टीम ने कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस पर किया। 19 अप्रैल की सुबर 5.11 मिनट पर एयरबोर्न लॉन्च कंट्रोल सिस्टम से एक टेस्ट री-एंट्री व्हीकल से लैस एक अनआर्म्ड मिनटमैन-3 मिसाइल को लॉन्च किया गया। एयरफोर्स ने बताया कि यह परीक्षण नियमित गतिविधियों का हिस्सा है। इसका उद्देश्य यह प्रदर्शित करना है कि अमेरिका का न्यूक्लियर डेटरेंस सुरक्षित, विश्वसनीय और प्रभावी रहे। इस तरह के परीक्षण पहले भी 300 से अदिक बार हो चुके हैं। अमेरिकी वायु सेना ने स्पष्ट किया कि इस परीक्षण का वैश्विक घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।