पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी पार्टी टीएमसी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त किए जाने और विधायक मुकुल रॉय के पार्टी छोड़ने की बात को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई है। इस बीच भाजपा की ओर से ममता बनर्जी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह को फोन किए जाने की बात भी सामने आई थी। अब इन सब मामलों पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। राष्ट्रीय पार्टी की लिस्ट से टीएमसी के बाहर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किए जाने के मामले में ममता बनर्जी ने कहा कि यह अफवाह है। ममता बनर्जी ने बुधवार (19 अप्रैल) को कहा कि टीएमसी (TMC) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के लिए अमित शाह (Amit Shah) को फोन करने की बात सही साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।