जयपुर: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के जीत का सिलसिला रूक गया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान को उसके घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम पर 10 रन से हराया। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स के अर्धशतक के बावजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी। जवाब में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने 87 रन जोड़कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लेकिन यशस्वी का विकेट गिरने के बाद ही राजस्थान की पारी पटरी से उतर गई। टीम 20 ओवर में ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। राजस्थान को लगातार तीन जीत के बाद हार मिली है।
मेयर्स (51) ने दो जीवनदान का फायदा उठाने वाले कप्तान केएल राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। सुपर जायंट्स की रन गति पर रविचंद्रन अश्विन (23 रन पर दो) और ट्रेंट बोल्ट (16 रन पर एक विकेट) ने अंकुश लगाया लेकिन टीम निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) के बीच पांचवें विकेट की 45 रन की साझेदारी से स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में सफल रही।