नई दिल्ली : आईफोन बनानी वाली कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने शानदार स्वागत के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद दिया। साथ ही टिम कुक ने कहा कि एजुकेशन और डेवलपर्स से लेकर मैन्यूफैक्चरिंग और एनवायर्नमेंट तक हम देशभर में निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत में तकनीक से आने वाले सकारात्मक प्रभाव को लेकर पीएम के विजन के साथ हैं। उन्होंने कहा यह भारत का भविष्य बेहतर बनाएगा। कुक के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘आपसे मिलकर काफी खुशी हुई टिम कुक। विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करके और भारत में हो रहे टेक-पावर्ड ट्रांसफॉर्मेशंस को हाइलाइट करके प्रसन्नता हो रही है।’