सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटिड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। हाल ही में पलक तिवारी ने सलमान खान को लेकर कई राज खोले थे अब एक बार फिर इन्होंने और एक्टर जस्सी गिल ने एक्टर को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।
किसी का भाई किसी की जान का दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और पठान फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब सलमान खान की फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस ईद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज में बस 2 दिनों का वक्त बचा है। फिल्म की टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म में पलक तिवारी भी दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने सलमान खान के बारे में कुछ राज खोले थे और अब एक बार फिर उनका पिटारा खुला है।