पिछले कुछ समय से भारतीय करेंसी रुपये में लगातार अप-डाउन यानी कि चढाव और उतार देखने को मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत इसी महीने से हुई है। ऐसे में शेयर मार्केट के साथ रुपये में भी कभी उछाल तो कभी गिरावट देखने को मिल रही है। आज के अर्ली ट्रेड पर गौर किया जाए, तो भारतीय करेंसी में मामूली सी गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद रुपये की अमरीकी डॉलर के सामने वैल्यू में भी बदलाव देखने को मिला है।
अर्ली ट्रेड में आज रुपये में 5 पैसे की गिरावट का असर इसकी अमरीकी डॉलर के सामने वैल्यू पर भी पड़ा है। 5 पैसे की गिरावट के बाद रुपये की अमरीकी डॉलर के सामने वर्तमान वैल्यू 81.90 दर्ज की गई है।