आईपीएल के 16वें सीजन में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें मुंबई के लिए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल डेब्यू किया। बेटे के आईपीएल डेब्यू के बाद सचिन ने भावुक मन से अर्जुन को लेकर बड़ा राज खोला है। आइये आपको भी बताते हैं कि क्या कहा मास्टर ब्लास्टर ने।
अर्जुन ने डेब्यू मैच में अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि वह कोई विकेट नहीं ले सके। इसके साथ ही सचिन और अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में खेलने वाली पिता-पुत्र की पहली जोड़ी बन गई है।.बेटे के आईपीएल डेब्यू के बाद सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन को लेकर बड़ा राज खोला है।