सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री के बीच खूनी जंग को तीन दी हो गए हैं और अभी भी यह जंग जारी है। दोनों पक्षों के बीच हो रही इस जंग की कीमत लोगों को अपनी जान से चुकानी पड़ रही है।
सूडान में पिछले तीन दिन में हालात काफी बिगड़ गए हैं। अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित इस देश में आर्मी और पैरामिलिट्री (अर्धसैनिक बल) रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच शुरू हुई लड़ाई को खूनी जंग में बदलते समय नहीं लगा। तीन दिन बाद भी दोनों पक्षों के बीच लड़ाई जारी है और बढ़ती ही जा रही है। सूडान की आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रही इस खूनी जंग के रुकने के अभी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इस जंग का असर देश की राजधानी समेत कई हिस्सों पर पड़ रहा है और माहौल काफी खराब हो गया है। सूडान में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने में भी मुश्किल हो रही है।