रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा हमले को लेकर केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा दिए गए बयान पर शनिवार को उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के दौरान राज्य (तब राज्य अब केंद्र शासित प्रदेश) के राज्यपाल रहे मलिक ने पिछले दिनों एक मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में कहा था कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने जवानों को ले जाने के लिए विमान की मांग की थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनकार कर दिया था।