नई दिल्ली: उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की दिनदहाड़े हत्या का स्वत: संज्ञान लेगा। देश की सबसे बड़ी अदालत से यह आस है राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल की। सिब्बल ने कहा है कि अदालत को पूरी कानूनी प्रक्रिया तय करनी होगी कि किसे गिरफ्तार करना है, उसे कितने दिन जेल में रखना है। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट की तय गाइडलाइंस का पालन नहीं होता तो प्रशासन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अतीक और अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश के माफिया-राजनेता अतीक अहमद के बेटे असद का तीन दिन पहले एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था। सिब्बल ने उसपर भी सवाल खड़े किए।