कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। राज्य की 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टियां उम्मीदवारों का चयन कर चुनावी तैयारी में लगी है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासी सरगर्मी पूरे परवान पर है। दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले इस राज्य के चुनाव को लेकर हर रोज एक साथ कई गतिविधियां हो रही है। सोमवार को राज्य के कई बड़े नेताओं ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। साथ ही शाम में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की। कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए सोमवार शाम जारी हुई भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में 10 विधानसभा सीटों के लिए नाम तय किए गए है। इस लिस्ट में भाजपा ने सोमवार को ही कांग्रेस में शामिल होने वाले अपने दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की विधान सभा सीट हुबली धारवाड़ सेंट्रल से भी उम्मीदवार के नाम का भी ऐलान कर दिया है।