नई दिल्ली: देश में ज्यादातर लोग एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं। एफडी में निवेश के कई फायदे हैं। इसमें निवेश की गई रकम पूरी तरह सुरक्षित रहती है। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक अब एफडी पर 9 फीसदी का शानदार ब्याज दे रहा है। नई ब्याज दरें 11 अप्रैल 2023 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक के टेन्योर पर निवेश का मौका दे रहा है। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बीते महीनों में कई बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है। रेपो रेट में इजाफ के बाद बैंक भी एफडी पर इंट्रस्ट रेट में इजाफा कर रहे हैं। इसी क्रम में अब इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) में वरिष्ठ नागरिकों को 888 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी स्कीम पर 9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। वहीं, सेम टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को बैंक 8.5 फीसदी ब्याज दर दे रही है।