CJM कोर्ट में रिमांड कॉपी पेश की गई जिसमें अतीक और उसके भाई अशरफ के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिमांड कॉपी के मुताबिक, अतीक पाकिस्तान से हथियार खरीदता था।
उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज की CJM कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड कॉपी से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिमांड कॉपी के अनुसार, अतीक अहमद ISI और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस की रिमांड कॉपी में यह बताया गया है कि अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था। सरहद पार से हथियार ड्रोन के जरिए पंजाब में गिराए जाते थे। इसके बाद अतीक उन हथियारों को खरीदता था। इतना ही नहीं, उसके संबंध ISI और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन से थे।