रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सियासत भी गर्म है। मंगलवार को प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 264 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर में हैं। एक ही दिन में राजधानी रायपुर में 54 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक हाई लेवल बैठक बुलाई। बड़ी बात ये हैं कि कोरोना को लेकर बुलाई गई इस बैठक में राज्य के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ही शामिल नहीं हुई। हेल्थ मिनिस्टर की गैर मौजूदगी में कोविड को लेकर अहम बैठक की गई। हालांकि टीएस सिंहदेव के शामिल नहीं होने पर कहा गया कि वो निजी काम से प्रदेश से बाहर हैं।
दरअसल, कोरोना के खतरे को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सभी आला अधिकारियों से चर्चा की गई।