बीजिंग: ताइवान पर चीन हमेशा से अपना दावा करता रहा है। वहीं, अमेरिका और उसके सहयोगी ताइवान के मुद्दे को बातचीत से सुलझाने को कहते हैं। ताइवान के मुद्दे पर अब चीन ने अमेरिका को धमकी दी है। दरअसल ताइवान के करीब अमेरिका की मौजूदगी ज्यादातर उसके युद्धपोत और एयरक्राफ्ट कैरियर के कारण हैं। चीन ने कहा है कि ताइवान की मदद के लिए पहुंचने से पहले ही उसकी ‘कैरियर किलर’ मिसाइलें अमेरिकी सेना को डुबो देंगी। चीन की इस तरह की धमकी ने दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा बढ़ा दिया है।