गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस शाम करीब चार बजे रवाना हो चुकी है। इसी बीच उमेशपाल की पत्नी जयापाल ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है।
गुजरात की साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस शाम करीब चार बजे रवाना हो चुकी है। इसी बीच उमेशपाल की पत्नी जयापाल ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई है। बता दें, माफिया अतीक अहमद और उसका पूरा परिवार प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में आरोपी है। अतीक की पत्नी जयापाल का कहना है कि अतीक ने उमेशपाल की हत्या कराई है।
प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में 24 फरवरी की शाम को सरेआम उमेशपाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान की गई बमबाजी से पूरे इलाके में भगदड़ मची थी। उमेश की हत्या के बाद इस मामले में बड़े स्तर पर तूल पकड़ा था।