हाल ही में चेन्नई के कप्तान धोनी और टीम के युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन एक समारोह में पहुंचे| जहां पर धोनी ने अब तक सबसे ज्यादा वाइड और नो बॉल फेकने वाले अपने ही टीम के इस गेंदबाज का मजाक उड़ाया। जिसके बाद गेंदबाज चुपचाप मुस्कुराते नजर आए।
कुछ दिन पहले का एक वीडियो आपको याद होगा जिसमें पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी ने मजाकिया अंदाज में अपनी टीम के गेंदबाजों को लेकर कहा था कि एक्स्ट्रा रन देना कम कर दो, नहीं तो कोई और कप्तान खोज लो| वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था |जिस मैच के बाद धोनी ने यह बयान दिया था उस मैच में तेज गेंदबाज राजवर्धन ने एक नो बॉल सहित तीन वाइड फेंके थे और टीम के अन्य गेंदबाज भी बिल्कुल लाइन लेंथ से दूर नजर आए| हाल ही में जब चेन्नई के कप्तान धोनी और गेंदबाज राजवर्धन एक समारोह में पहुंचे तो इस मौके पर धोनी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया|