नई दिल्ली: अब आप यूपीआई पेमेंट पर भी ईएमआई की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक की ओर से इस सुविधा की शुरुआत की गई है। बैंक के मुताबिक, UPI भुगतान के लिए EMI सुविधा का फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन परिधान, ट्रैवल और होटल बुकिंग जैसी कई कैटेगरी में लिया जा सकता है। बैंक के मुताबिक, उसने क्यूआर कोड को स्कैन करके किए गए यूपीआई भुगतान के लिए ईएमआई सुविधा शुरू की है। बैंक ने बताया कि कस्टमर बैंक के पे लेटर ऑप्शन बाई नाओ, पे लेटर का इस्तेमाल करके ईएमआई सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। जो ग्राहक बैंक की पे लेटर सुविधा के योग्य होंगे वह इसके माध्यम से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। पेमेंट के बाद कस्टमर अपनी सुविधा के हिसाब से किस्तों में बैंक को यह अमाउंट वापस कर सकेंगे।