बाॅलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर हैं। चाहें एक्शन फिल्में हो या काॅमेडी या फिर काॅप हर रोल को एक्टर ने बखूबी निभाकर अपने फैंस का दिल जीता है। लेकिन पिछले साल से अक्षय की लगातार आई फिल्में फ्लॉप रहीं। कुछ हिट फिल्मों के रीमेक से उन्हें बाहर भी कर दिया गया। अब उनकी एक और हिट फिल्म राउडी राठौर से उनका पत्ता कट गया है। ऐसी चर्चा है कि राउडी राठौर का सीक्वल बनने की तैयारी चल रही है जिसमें अक्षय कुमार की जगह दूसरे एक्टर को कास्ट कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राउडी राठौर 2’ में अक्षय कुमार की जगर एक्टर सि़द्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने की बात सामने आ रही है। वे इस फिल्म में काॅप का रोल प्ले कर रहे हैं। हालांकि इन खबरों पर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन खबर है कि शबीना खान अपने प्लान को अब लॉक कर चुकी हैं और इस फिल्म के लिए एक पुलिस कॉप के रोल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा से बात कर रही हैं।