रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने कार्रवाई की है। शनिवार की दोपहर को ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले नगर स्थित पाम मॉल के ओंसी बार में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार छापेमारी में एक दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। मॉल में स्थित ओनसी बार के मुख्य द्वार को मुख्य रूप से बंद कर दिया गया है। मॉल के अंदर करीब 70 से 80 लोग मौजूद हैं। कोरबा पुलिस पर भी सिविल ड्रेस में मॉल के अंदर पहुंची है। बता दें कि राज्य में ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में ईडी ने बड़े उद्योगपति समेत रायपुर मेयर एजाज ढेबर, आईएएस अधिकारी, कई बड़े होटल कारोबारी समेत कई शराब कारोबारी के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की थी। रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार ईडी का विरोध कर रहे हैं और ईडी की कार्यवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं।