रविवार 9 अप्रैल को राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कर्नाटक चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथि काफी नजदीक आ गई है। लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी प्रत्याशियों के चयन में हो रही देरी को कुछ लोग भाजपा की चुनावी रणनीति तो विपक्षी दल हार का संभावित डर बता रहे है। इस बीच कल यानी कि रविवार 9 अप्रैल को राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लग सकती है। मालूम हो कि राज्य में 10 मई को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।