राजधानी दिल्ली के लोगों को महंगाई से एक बड़ी राहत मिली है। दिल्ली में सीएनजी की 6 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई है। इससे दिल्ली में सीएनजी से चलने वाले लाखों गाड़ियों का खर्च कम हो जाएगा।
महंगाई से जूझ रही लोगों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। देश की राजधानी दिल्ली के सीएनजी 6 रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई है। इससे दिल्ली में सीएनजी से चलने वाले लाखों गाड़ियों का खर्च कम हो जाएगा। दिल्ली-NCR में सीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शनिवार शाम सीएनजी की कीमत में कटौती का ऐलान किया। इस ऐलान के साथ ही राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 6 रुपए प्रति किलो की दर से कमी आ गई है। जिससे सीएनजी से चलने वाले कार, ऑटो सहित अन्य वाहनों के परिचालन का खर्च कम हो जाएगा। राजधानी दिल्ली में अब एक किलो सीएनजी के लिए 73.59 रुपए चुकाने होंगे। दिल्ली में सीएनजी की कीमत घटाए जाने से लाखों वाहन चालकों में खुशी की लहर है।