राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली के लगातार विकेट गिरते गए और वह निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 142 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन -तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का 11वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्सऔर दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को 57 रन से हरा दिया। यह राजस्थान की इस में दूसरी जीत है।