पिछले दिनों ही खबर आई थी कि स्पाई यूनिवर्स की ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वाॅर 2’ में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर शामिल हो गए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये महज एक अफवाह है। एनटीआर से जुड़े सूत्र ने इस बात को गलत बताया है। कहा कि एक्टर वाॅर 2 का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स ने पिछले दिनों ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्राॅफ स्टारर फिल्म वाॅर का दूसरा पार्ट बनाने की घोषणा की थी। जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले थे। इसके बाद खबर आई कि साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी ‘वाॅर 2’ का हिस्सा बन रहे हैं। जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई। लेकिन अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जो लोगों को निराश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वाॅर 2’ में एनटीआर की एंट्री कहीं न कहीं अफवाह ही साबित हुई। उनसे जुड़े सूत्रों ने बताया कि वह यह फिल्म नहीं करने वाले हैं।