पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह मामले में सख्ती बढ़ गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाया है।
अमृतपाल सिंह पिछले कुछ समय से लगातार देश में चर्चा में बना हुआ है। अमृतपाल खालिस्तान समर्थक है और उसकी वजह से पंजाब में ही नहीं, देश के बाहर भी कुछ जगहों पर स्थिति गंभीर है। हालांकि राज्य में स्थिति काबू में है, फिर भी पंजाब पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरत रही। अमृतपाल की गिरफ्तारी का आदेश पहले ही दिया जा चुका है पर अभी भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की तरफ से अमृतपाल की तलाश जारी है। कुछ दिन पहले ही अमृतपाल पर रासुका राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। अमृतपाल को भागने में मदद करने वाले लोगों से भी पूछताछ जारी है। कुछ समय पहले अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल मामले में अब पंजाब में सख्ती और बढ़ गई है।