नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने रेपो रेट बिना बदलाव किए हुए इसे 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे आरबीआई ने जैसे ही रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का ऐलाव किया, लाखों लोगों के चेहरे खिल गए। खासकर उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, जिन्होंने होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या किसी भी तरह का कोई और लोन ले रखा है या लेने की तैयारी कर रहे हैं। रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से कर्ज भी महंगा नहीं होगा और आपके होम लोन की EMI भी नहीं बढ़ेगी, लेकिन क्या आरबीआई के फैसलों से आपको बहुत खुश होने की जरूरत है?
लोन लेने वाले ना हो ज्यादा खुश
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। उन्होंने ग्लोबल और इंडियन इकोनॉमी के मौजूदा हालात की बात की। महंगाई पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि अभी लड़ाई जारी है।