अर्जेंटीना के विश्व विजेता कप्तान लियोनेल मेसी का उनके मौजूदा फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के साथ करार जून 2023 में समाप्त हो जाएगा। पेरिस सेंट जर्मन (PSG) मेसी के साथ करार आगे बढ़ाने को लेकर इच्छुक है। इस सबके बीच अरब के एक फुटबॉल क्लब ने मेसी को इतना बड़ा ऑफर दिया है कि वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे।
पिछले साल जब मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को विश्व विजेता बनाया था, तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जून 2023 में जब उनका करार मौजूदा फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन से जब खत्म होगा, तब मेसी को अपनी टीम में लेने के लिए बड़े-बड़े फुटबॉल क्लब अप्रत्याशित ऑफर देंगे। जैसा अनुमान लगाया गया था हो भी वैसा हीं रहा है। पीएसजी मेसी के साथ करार बढ़ाने को इच्छुक है, उनके पुराने क्लब बार्सिलोना ने भी मेसी को वापस टीम में लाने में दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन इस सबके बीच सऊदी अरब के एक फुटबॉल क्लब अल हिलाल ने मेसी को 36 सौ करोड़ रुपए के वेतन का बड़ा ऑफर दिया है। जो अब तक का किसी भी खिलाड़ी को दिया जाने वाला सबसे बड़ा ऑफर है। पीएसजी की टीम में मेसी के अलावा दुनिया के कई नामी खिलाड़ी हैं। जिसमें फ्रांस के कप्तान और वर्ल्ड कप के फाइनल में हैट्रिक गोल दागने वाले किलियन एंबापे, ब्राजील के दिग्गज नेमार जूनियर और स्पेन के पूर्व कप्तान सर्जियो रेमोस हैं। इन सब खिलाड़ी के होने के बावजूद भी टीम लगातार दूसरे साल यूईएफए चैंपियंस लीग से बाहर हो गई। जिसके बाद से ही कई तरह के सवाल उठने लगे थे।