सलमान खान लंबे समय के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में शामिल हुए। जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस दौरान एक्टर ने जान से मिल रही धमकियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
बाॅलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर और गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। अब इंतजार है इसके ट्रेलर का। हालांकि मेकर्स ट्रेलर कब रिलीज करेंगे इस बात की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इस बीच लंबे समय के बाद सलमान बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस दौरान एक्टर ने कई सवालों के जवाब दिए, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।