संयुक्त राज्य अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में बयान जारी कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके कोर्ट में पेश होने की भी उम्मीद है।
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज फ्लोरिडा में पोर्न स्टार मामले में सरेंडर कर सकते है। ट्रंप आज फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में बयान जारी कर सकते हैं। इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वे एडल्ट स्टॉर को पैसे देने के मामले पर बातचीत के लिए तैयार है। बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पोर्नस्टार मामले में क्रिमिनल केस चलाने की अनुमति मिल चुकी है। अब इस आधार पर ट्रंप पर मुकदमा चलाया जा सकता है और वह गिरफ्तार भी किए जा सकते हैं।
सीएनएन के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के वकील का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति स्वेच्छा से न्यूयॉर्क कानून प्रवर्तन के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहे है। वे कानूनी चुनौतियों का सामना करने की योजना बना रहे हैं। मैनहैटन आपराधिक अदालत में पेश होने से पहले ट्रंप सोमवार को न्यूयॉर्क जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप अपने पाम बीच एस्टेट मार-ए-लागो में रहेंगे और यही पर वह बातचीत भी करेंगे।