मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतकों की मदद से 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का पांचवा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। रविवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ मुंबई लगातार 10वे साल सीजन का अपना पहला मैच हारा है। 2013 से बाद से मुंबई हर साल आईपीएल का अपना पहला मैच हारा है।
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। मुंबई के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 46 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाए। मुंबई के नौ में से चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। मुंबई के लिए निहाल बधेरा ने 13 गेंद पर 21, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर 15, ईशान किशन ने 13 गेंद पर 10 और अरशद खान ने नौ गेंद पर नाबाद 15 रन बनाए। आरसीबी के लिए कर्ण शर्मा ने दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, रीस टेप्ली, आकाश दीप और माइकल ब्रेसवेल एक-एक विकेट लिए।